नैनीताल: जिला मुख्यालय के बीडी पांडे अस्पताल की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले डॉ दुग्ताल का हुआ प्रमोशन बने जॉइंट डायरेक्टर

नैनीताल जिला मुख्यालय के बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ महिमन सिंह दुग्ताल की संयुक्त निदेशक के पद पर प्रोन्नति की गई है।उत्तराखंड में 36 चिकित्सकों को इस दौरान मिली प्रोन्नति में डॉ दुग्ताल का नाम भी शामिल है।नैनीताल वासियों में शायद ही कोई ऐसा होगा जो डॉ दुग्ताल को नही जानता होगा,डॉ दुग्ताल हमेशा ही नशे के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते नज़र आये हैं कोरोना काल मे भी उन्होंने दिन रात अपनी स्वास्थ्य सेवाएं अस्पताल में दी उनके उत्कृष्ट कार्यो की वजह से ही पौड़ी गढ़वाल तक के मरीज उनसे नैनीताल आकर इलाज करवाते हैं।डॉ दुग्ताल का मधुर और शांत व्यवहार लोगो को खासा पसंद आता है,कोरोना काल मे डॉ दुग्ताल को कई सम्मान भी मिल चुके हैं इतना ही नही स्वास्थ्य विभाग की डीजी डॉ अमिता उप्रेती भी डॉ दुग्ताल के निस्वार्थ भाव की सेवा के लिए सम्मानित कर चुकी है।नैनीताल में डॉक्टर दुग्ताल ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी है अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के बाद स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर डॉ दुग्ताल जगह जगह जाकर लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक करते हैं।बहुत कम लोग जानते हैं कि डॉ दुग्ताल बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के है ईश्वर पर उनकी अपार श्रद्धा है भोले शंकर को वो बेहद मानते हैं,2001 में डॉ दुग्ताल ने केदारनाथ स्वास्थ्य सेवाएं देनी शुरू की थी जिसके बाद उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में उन्होंने लोंगो का इलाज किया,डॉ दुग्ताल ग़रीबो को मुफ्त दवाइयां भी देते हैं।डॉ दुग्ताल नैनीताल के बीडी पांडे की रीढ़ की हड्डी है।


डॉ दुग्ताल के अलावा हल्द्वानी की डॉ मोनिका जोशी खर्कवाल और पिथौरागढ़ में तैनात डॉ संतोष नबियाल भी प्रोन्नत हुए हैं।