नैनीताल गांधी पार्क में राज्य आंदोलन के शहीदों की 25 वीं गोलीकांड बरसी मनाई गयी

नैनीताल के तल्लीताल स्थित गाँधी पार्क में आज उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की 25 वीं गोलीकांड बरसी मनाई गई। राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धाजलि अर्पित की। 


राज्य आंदोलनकारी रहे प्रो गिरीश रंजन तिवारी ने कहा कि अलग राज्य की अवधारणा को लेकर जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी वो राज्य बनने के बाद भी पूरा नही हो पाया है। श्रद्धाजलि देने आए और लोगों ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों की बदौलत उत्तराखंड राज्य बना उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। 



आपको बता दें कि 1 सितंबर 1994 में पृथक राज्य की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों पर खटीमा में हुये गोली कांड के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में आज शहादत दिवस के रूप में याद किया जा रहा है वहीं नैनीताल में राज्य आंदोलनकारियों द्वारा खटीमा मसूरी कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया गया।