नैनीताल: खुले में खाद्य सामग्री बेची तो ख़ैर नही खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

सरोवर नगरी नैनीताल नगर में सैलानियों की संख्या में इजाफे और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर  खाद्य विभाग सक्रिय हो चुका है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अश्विनी कुमार ने पंत पार्क में खुले में खाद्य सामग्री बेचने वाले फड़ व्यवसायियों से वार्ता कर उन्हें दिशा निर्देश देते हुए अश्विनी ने कहा कि खाद्य पदार्थ बेचने वाले अपनी खाद्य सामग्री ब्रेड पकोड़ा, बन्द, समोसे, चाउमीन ढंक कर रखें। साथ ही एक ढक्कन वाला कूड़ादान अपनी दुकान के पास रखने को कहा है साथ ही उन्होंने एक माह के भीतर आधुनिक तकनीक से बने ठेले का निर्माण करें। जिसमें खाद्य सामग्री में किसी प्रकार की धूल व मक्खी मच्छर ना घुस पाए। उन्होंने सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा है यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान के पर किसी प्रकार की अनिमिताएं पाई गई या खाद्य सामग्री खुले पायी गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।