नैनीताल: कोरोना महामारी के मद्देनजर हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हुए स्थगित वर्तमान कार्यकारिणी ही संभालेगी कार्यभार

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव इस बार स्थगित कर दिए गए हैं। हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित आम सभा के बाद बार के महासचिव जयवर्धन कांडपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उपस्थित होकर मामलों की सुनवाई एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनावों पर चर्चा की गई। बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से कोरोना संक्रमितों की संख्या के लगातार बढ़ने को देखते हुए निर्णय लिया कि जब तक कोरोना की महामारी की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, वर्तमान कार्यकारिणी ही बार के समस्त कार्यों का निर्वहन करेगी। 


उन्होंने कहा वर्तमान में उच्च न्यायालय मे जिस स्थिति में कार्य चल रहा है, उसे उसी प्रकार से चलते रहने दिया जाय, तथा कुछ समय पश्चात यदि स्थिति सामान्य होती है तो आम सभा पुनः बुलाकर उस पर सदस्यों द्वारा विचार कर लिया जाएगा।