नैनीताल: कोरोना की लड़ाई में आप कर रही है आमजन को जागरूक आप के ऑक्सी मित्र हर वार्ड में लोगो की कर रहे हैं निःशुल्क ऑक्सीजिन लेवल और प्लस की जांच

कोरोना काल में आपकी एहतियात ही आपकी सुरक्षा है ऐसे में आपके शरीर मे ऑक्सीजिन का लेवल संतुलित होना अत्यंत महत्वपूर्ण है स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए नैनीताल में आम आदमी पार्टी एक अहम रोल अदा कर रही है, आमजन को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आह्वान पर व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर व प्रदेश प्रभारी दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया के निर्देशन में उत्तराखंड में आप कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों का ऑक्सीजन लेवल - पल्स रेट चैक करने व चिकित्स्कीय परामर्श लेने की सलाह देने का अभियान प्रदेश भर में जारी है।


इसी क्रम में नैनीताल में भी अभियान को आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता ज़ोर शोर से चला रहे हैं 


जिसके संबंध में नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने कहा कि आप के ऑक्सी मित्र प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों का निःस्वार्थ भाव से व निःशुल्क ऑक्सीजन लेवल तथा पल्स रेट चेक कर रहे हैं, जो स्वस्थ है अच्छी बात है लेकिन जिसकी ऑक्सीजन लेवल कम या पल्स रेट नियमित तौर पर न हो तो उसको ऑक्सी मित्र चिकित्सक से मिलने की सलाह देकर उक्त व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर दे रहे हैं, जिससे समय रहते अच्छा उपचार मिल सके, 

वहीं प्रदीप दुम्का ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी के ऑक्सी मित्र किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करेगी, जितने भी आम नागरिक जाँच कराएंगे, सबकी जाँच अवश्य होगी, 


प्रदीप दुम्का ने टीमों के विषय में बताते हुये कहा कि नगर अध्यक्ष शाकिर अली व टीम प्रभारी मो. बुरहान उर्फ़ शान अख्तर के नेतृत्व में नैनीताल विधानसभा में 14 टीम काम कर रही हैं। ये 14 टीमें हैं:- 


(01)शेरवुड / राजभवन क्षेत्र में  सुनील कुमार के द्वारा लगभग 30-40 लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक किया गया जिनमें अधिकतर लोगों की ऑक्सीजन मात्रा ठीक पायी गयी, जिस किसी व्यक्ति की सामान्य दर से अधिक अथवा कम पायी गयी, इस पर टीम द्वारा उन्हें चिकित्सा परामर्श की सलाह दी गयी।

 

(02) हरि नगर / श्रीकृष्णापुर क्षेत्र में शान अख्तर, भूप राम, हरीश सिंह बिष्ट ने ऑक्सी मित्र की भूमिका निभाते हुये 40-50 लोगों का ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट चैक किया, इसी प्रकार टीम नंबर 


(03)

नैना देवी वार्ड /

अयारपाटा वार्ड में सतनाम सिंह ने 40-50 लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक किया,  टीम नंबर 

(04) सूखाताल वार्ड क्षेत्र में  मोहन चंद्र उपाध्याय ने कई लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक कर स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी, टीम नंबर 


(05)

सैनिक स्कूल वार्ड में नवीन चंद्र उप्रेती ने लगभग 20-30 लोगों का ऑक्सीजन लेवल तथा पल्स रेट चैक किया, टीम नंबर

 

(06) सैनिक स्कूल परिसर में 

पीसी जोशी ने भी 30-40 लोगों का, टीम नंबर 


(07) नारायण नगर वार्ड में राम नारायण ने 20-30 लोगों का, टीम नंबर 


(08)

शेर का डांडा क्षेत्र में सूरज कुमार ने 20-30 लोगों का, टीम नंबर 


(09)

मल्लीताल बाज़ार वार्ड क्षेत्र में  विजय साह ने 20-40 लोगों का, टीम नंबर 


(10)

नैनीताल क्लब वार्ड क्षेत्र की सुरेंद्र चौधरी व महेश चंद्र आर्या ने 30-40  लोगों ने,  टीम नंबर 


(11)

नैनीताल क्लब क्षेत्र में देवेंद्र चंद्र आर्या व ऋतिक कुमार ने 20-30 लोगों की, 


(12) टीम नंबर 

खुर्पाताल क्षेत्र में विनोद कुमार ने 30-40 लोगों की  टीम नंबर 


(13)

बेतालघाट क्षेत्र में गोधन सिंह ने 66  तथा टीम नंबर 


(14)

 रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र में  नईम अहमद (निम्मो ) ने  ज़िम्मेदारी निभाते हुये लगभग 

20-30 लोगों का ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट चैक किया 


कई लोगों का ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट चैक कर उन्हें स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी,  


ऑक्सी मित्रों द्वारा अभियान के दूसरे दिन अच्छा कार्य करने के लिए संयोजक व संरक्षक श्रीकांत घिल्डियाल ने,  नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने, सह - प्रभारी डीएस नेगी, नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने,  पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल, नईम अहमद व मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन ने बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया।