नैनीताल:ऑटो मोड पर नवरात्रों से पहले शुरू हो जाएगा रोपवे का संचालन

सरोवर नगरी नैनीताल एशिया की सबसे ऊँचाई में 1984 से संचालित रोप-वे यानी रज्जु मार्ग पर चलने वाली केबिल कार का संचालय 17 मार्च से बंद है। रोपवे संचालक कुमाऊं मंडल विकास निगम के अनुसार रोप वे के मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सिविल आदि कार्यों की मरम्मत तथा आधुनिकीकरण के कार्य हाल ही में शुरू किए गए थे, रोपवे का संचालन 17 मार्च से कार्य पूर्ण होने तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था।आने वाले नवरात्रों से पहले रोपवे को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा,इस बार रोपवे का संचालन ऑटो मोड पर होगा,अब तक रोपवे का संचालन मैन्यूली किया जाता था बताया जा रहा है कि रोपवे को ऑटो मोड पर संचालित करने के लिए तकरीबन डेढ़ करोड़ की धनराशि खर्च की गई है।


 गौरतलब है कि देश में जबसे लॉक डाउन लगा तबसे नैनीताल में भी अधिकतर सार्वजनिक स्थानों को पर्यटकों के लिए निषिद्ध किया गया था जो अब धीरे धीरे खुल रहे है जहां नैनीताल में पर्यटन सीजन मार्च माह के बाद से शुरू हो जाता है और सीजन शुरू होने से पहले पर्यटकों को लुभाने सैर करवाने के लिए नौकाएं हो या रोपवे सभी की अच्छे से मरम्मअत कर ली जाती है लेकिन लॉक डाउन लगने की वजह से मरम्मअत आदि का कार्य नही हो पाया था ।