नैनीताल उपजिलाधिकारी विनोद कुमार और सीओ सिटी विजय थापा की अध्यक्षता में अमन कमेटी के साथ हुई बैठक

कोविड 19 महामारी Covid-19 के परिप्रेक्ष्य में आगामी चेहल्लुम त्योहार के आयोजन के सम्बंध में आज नैनीताल के थाना मल्लीताल ने उपजिलाधिकारी विनोद कुमार और सीओ सिटी विजय थापा की अध्यक्षता में अमन कमेटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों व Covid-19 के प्रावधानों का पालन किए जाने के निर्देश देते हुए भीड़/जुलूस को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। अमन कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णत: पालन करने हेतु सहमति जताई गई।