नैनीताल आर्यभट्ट प्रेक्षण संस्थान में आज से 3 दिवसीय वेबिनार का आयोजन, 8 देशों के तकरीबन 150 वैज्ञानिक करेंगे विचारों का आदान प्रदान

नैनीताल आर्यभट्ट प्रेक्षण संस्थान में आज से 3 दिवसीय वेबिनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें 8 देशों के तकरीबन 150 वैज्ञानिकों ने वेबीनार के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान किया जा रहा है। वेबीनार हिमालय क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन से आजीविका पर प्रभाव पर व्याख्यान दिए गए। निदेशक एरीज प्रो .दीपांकर बनर्जी ने बताया कि एसटी राडार का ट्रायल सफल होना एरीज के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे वायुमंडल के बारे में कई अहम जानकारी हमारे पास होगी। साथ ही वायुमंडलीय शोध संबधी कार्य भी आसान होंगे। एसटी राडार उच्च हिमालय के वायुमंडल में उठने वाले विक्षोभ का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम है। वायु विक्षोभ को लेकर राडार की मदद से हिमालय क्षेत्र की हवा की गति व दिशाओं का भी पूर्वानुमान होगा। इससे मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी।