नैनीताल: आप के आने से बीजेपी में पैदा हुई बेचैनी बीजेपी में मोदी लहर नही बची अब काम के सहारे ही जीतने की उम्मीद : आम आदमी पार्टी

नैनीताल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने कहा कि है उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के आने से ही सियासी दल बीजेपी में बेचैनी नजर आ रही है। जिस तरह से कल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने मंत्री, विधायकों,और नेताओं को ये कहा कि इस बार का चुनाव काम के सहारे ही जीता जाएगा ना कि मोदी लहर के सहारे। इससे ये बात तो साफ हो गई है कि बीजेपी को अब आप के आने से डर लगने लगा और अहसास हो गया कि पिछले 3.5 सालों में उन्होंने निरंकुशता से राज किया और जनता और प्रदेश के विकास के 3.5 साल बेक़ार कर दिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मान चुके हैं कि चुनाव अब काम के सहारे जीता जाएगा ना कि मोदी के सहारे।वो मोदी लहर को भी पूरी तरह से नकार चुके हैं ।


वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सुर्याधार परियोजना पर पहुंचे और उसका औचक निरीक्षण कर अपने ही विभागीय कर्मचारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस  ड्रीम प्रोजेक्ट की कुल लागत 50.24 करोड रुपए थी जो अब अचानक बढ़ कर 64.12 करोड रुपए हो गई है।  इसका मतलब पहले डीपीआर पर ध्यान नहीं दिया गया। झील के निर्माण कार्य पर अब तक कुल 41 करोड रुपए लग चुके और काम को देखकर विभागीय मंत्री नाराजगी दिखा रहे। इसके अलावा अचानक बढ़ी हुई लागत पर सतपाल महाराज खासे नाराज नजर आए और बार-बार मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए, बढ़ी लागत और काम में लापरवाही को लेकर अपने ही लोगों से नाराज़ दिखाई दिए।


जब से आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज की तब से सियासी दलों में बेचैनियां साफ तौर पर नजर आ रही है और सबसे बड़ी बात आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राजनीति बदलना है जो उत्तराखंड में उनके आने के बाद साफ तौर पर दिखाई दे रही है।