निजी स्कूलों की मनमानी फीस लेने पर डीएम सविन बंसल ने बिठायी जांच

नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस शुल्क वसूलने की शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए शिकायतो की जांच तथा उनके निस्तारण के लिए जांच दलों का गठन किये जाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये है, जिसके क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय चार जांच दलों का गठन कर दिया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया है कि जिलाधिकारी के आदेशोें के क्रम में तीन सदस्यीय जांच दलों का गठन कर दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रथम दल के प्रभारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा, दूसरे दल के प्रभारी अमित कुमार चंद उपशिक्षा अधिकारी कोटाबाग, तीसरे दल के प्रभारी चक्षुष्पति अवस्थी उप शिक्षा अधिकारी धारी तथा चौथे दल के प्रभारी कमलेश्वरी मेहता उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा को बनाया गया हैै। प्रथम दल में मधुसूदन मिश्रा प्रधानाचार्य रा.इ.का. जस्सागांजा तथा किशन सिह लोहनी प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि देवलचैड, दूसरे दल में सुरेन्द्र सिह रौतेला प्रधानाचार्य रा.इ.का कोटाबाग, बलवन्त सिह मनराल प्रधानाचार्य रा.इ.का पवलगढ, तीसरे दल में जेपीएन सिह प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि प्रेमपुर लोश्ज्ञानी तथा चौथे दल मे प्रधानाचार्य रा.इ.का अमियां तथा मनोज कुमार उप्रेती रा.उ.मा.वि, शिवपुर बैलजुडी को सदस्य नामित किया गया है।