देहरादून : बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

उत्तराखंड में हो रही भेज गोरी को देखते हुए आज कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला राजधानी देहरादून के कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहां की जिस तरीके से यह सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है उसको देखते हुए कांग्रेस ने आज सभी ब्लॉक स्तर पर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया है साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व 2014 के चुनाव में मोदी जी ने वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो वह 1 साल में 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का काम करेगी लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ और 2017 के चुनाव में विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के लोगों ने कहा कि यदि बीजेपी की सरकार बनेगी तो हम नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन आज तक नौजवानों को रोजगार नहीं दिया गया बेरोजगार सड़कों पर हैं और लगातार संगत कर रहे हैं यदि सरकार जल्दी बेरोजगारों को रोजगार नहीं देती है तो कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेगी।