देवभूमि में बढ़ता देह व्यापार

उत्तराखंड में लगातार देह व्यापार का धंधा पैर पसार रहा है।कुछ दिनों पूर्व जहां ऋषिकेश में देह व्यापार का मामला सामने आया था,तो वहीं अब देहरादून में देह व्यापार का भंडाफोड़ कर पुलिस ने ब्रोकर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है,इनमें ग्राहक भी शामिल हैं।इनके कब्जे से हरियाणा,दिल्ली और पश्चिमी बंगाल की छह पीड़िताओं को मुक्त कराया गया है।पुलिस के मुताबिक यह धंधा दिल्ली से संचालित हो रहा था और पीड़िताओं को सीधे होटल और गेस्टहाउस में छोड़कर आता था।
राजधानी के होटलों में देह व्यापार की शिकायत पर एसओ राजपुर अशोक राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।मंगलवार देर रात 11बजे किशनपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो कारें रोकी।पूछताछ पर चालक और इसमें बैठे लोग सही जानकारी नहीं दे पाए।इस पर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया।साथ ही इनके कब्जे से छह लड़कियां मुक्त कराई।पीड़िताओं ने बताया कि उन्हें दिल्ली से लाया गया है।दिल्ली निवासी अमित उर्फ नितिन उन्हें देहरादून भेजने का काम करता है।मजबूरी में उनसे यह धंधा कराया जा रहा है।मुक्त लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराकर मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करा लिए गए हैं।पुलिस के मुताबिक राजधानी देहरादून में उक्त प्रकार की गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए प्राप्त सूचना के तथ्यों को भली- भांति परीक्षण कर उक्त गैंग का पर्दाफाश कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।