दिनेशपुर : सांप के काटने से चार साल के बच्चे की हुई मौत

उधम सिंह नगर। दिनेशपुर आनंद खेड़ा वार्ड नंबर 2 में सांप के काटने से बच्चे की मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि बच्चा घर के अंदर खेल रहा था अचानक बच्चे ने अपने दादा से कहा मुझे लंबे से सांप ने काटा है, उसके दादाजी ने पूछा कहा कि सांप ने कहाँ काटा तो उसने कहा पैर के नीचे, उसके दादाजी ने फिर देखा पैर के तले से खून निकल रहा था, फिर उसके दादा ने आस-पड़ोस के लोगों को खबर दी। आस पड़ोस के लोगों ने मिलकर आनन-फानन में उसको अस्पताल ले गए और हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।