डॉक्टर की पत्नी को डैम के पास सेल्फी लेना पड़ा महंगा पैर फिसलने से गिरी डैम में सर्च ऑपरेशन जारी

सेल्फी लेना एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को इतना महंगा पड़ गया कि डॉक्टर की पत्नी डैम में जा गिरी और अभी तक उनकी तलाश जारी है।ये दर्दनाक हादसा मध्यप्रदेश के भोपाल का है जहां हलाली डैम में एक डॉक्टर अपनी पत्नी संग रविवार की छूट्टी मे घूमने पहुंचे थे,डैम के समीप ही डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा की पत्नी हिमानी मिश्रा सेल्फी लेनी कि तभी अचानक उनका पैर फिसला और वो 10 से 12 फिट नीचे पानी मे गिर गयी।उत्कर्ष मिश्रा ने पुलिस को बयान दिया है किमैं अपनी 33 वर्षीय पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ सुबह 7 बजे अपने घर कोलार से कार से हलाली डैम के लिए निकला था। मैं भोपाल के वीणावादिनी कॉलेज में आयुर्वेदिक डॉक्टर हूं। मेरे दो बच्चे हैं। 9 साल पहले मेरी हिमानी से शादी हुई थी। हलाली डैम पर पहुंचने के बाद हम दोनों देर तक इधर-उधर घूमते रहे। हम दोनों ने वेस्ट वीयर के पास खूब सारे फोटो भी लिए।




सुबह करीब 10.45 बजे वेस्ट वीयर के निचले हिस्से से हम लोग ऊपर की तरफ आने लगे। इस बीच मैंने अपने मोबाइल पर वॉटसएप के मैसेज चैक करना शुरू कर दिए। हिमानी भी सेल्फी लेने लगी। चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। तेज बहाव होने के कारण वह बहने लगी। कुछ देर तक तो वो मुझे नजर आई, लेकिन इसके बाद आंखों से ओझल हो गई"।


फ़िलहाल हिमानी मिश्रा का खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था।


आपको बता दें कि हलाली डैम के वेस्ट वीयर पर काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। यहां आने वाले लोग वेस्ट वीयर के निचले हिस्से में पहुंच जाते हैं। इन दिनों वेस्ट वीयर से करीब पौने तीन फीट पानी बह रहा है। इस पानी की गति तेज है। वहीं पहाड़ी हिस्सा होने और लगातार पानी बहने से चट्टानों पर काई जम जाती है। इससे पैर फिसलने की वजह से लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। पिछले साल डैम में डूबने से 4 मौतें हुई थी। हालांकि सलामतपुर पुलिस यहां गश्त करती है, लेकिन पुलिसकर्मी दिन में एक बार ही यहां आते हैं।