चूल्हे के ऊपर ऐसा क्या था जिससे एक महिला अचानक करोड़ो की मालकिन बन गयी।

"देने वाला जब भी देता,देता छप्पर फाड़ के"।कौन जाने कब किस्मत कैसे और कहाँ मेहरबान हो जाये।किस्मत की ही मेहरबानी से एक महिला, जो अपना घर बेचने जा रही थी, अचानक उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो एक झटके में ही करोड़ पति बन गयी।फ्रांस के कम्पैनियन शहर में फिलोमेन वोल्फ नाम की एक महिला के घर की रसोई में सालो से एक तस्वीर टंगी हुई थी,जिसे वो बहुत ही साधारण सी पेंटिंग समझती थी ,उनके परिवार में उस तस्वीर को आजतक धार्मिक प्रतीक चिन्ह के रूप में रखा हुआ था,फिलोमेन अपना पुराना घर बेचकर एक छोटा सा नया घर लेना चाहती थी,चूंकि उनका घर बहुत पुराना था और घर मे रखा समान भी काफी पुराना था, तो फिलोमेन ने घर के समान के लिए नीलामी करवाई,नीलामी करने आये विशेषज्ञों ने उस पेंटिंग की कीमत 31 करोड़ रुपये से 46 करोड़ रुपये तक लगा डाली, क्योंकि उनके मुताबिक वो पेंटिंग 13वी सदी की बताई जा रही है जो कि इटली के मशहूर पेंटर चिमाबूए की बनाई हुई बेहतरीन पेंटिंग है जिसे 1280 में बनाया गया था,इस पेंटिंग की लम्बाई 26 सेंटीमीटर और चौड़ाई 20 सेंटीमीटर है।


चिमाबूए ने ईसाई समुदाय के जज़्बातों को इस तस्वीर के माध्यम से दर्शाया है,जानकारी के मुताबिक ऐसी कुल 8 पेंटिंग बनाई गई थी जिसमे से दो पेंटिंग आज भी लंदन की नेशनल गैलरी में रखी हुई है।और एक ये पेंटिंग जो फिलोमेन की रसोई में गैस के चूल्हे के ऊपर टंगी हुई थी।अंजाने में फिलोमेन ने इस पेंटिंग को रसोई में टांगा हुआ था और जब इस पेंटिंग की कीमत लगाई गई तब उनके होश ही उड़ गए,रातो रात फिलोमेन एक आम इंसान से करोड़ पति बन गयी।तो देखा न आपने कब कैसे और कहा किस्मत का दरवाजा खुल जाता है।