गुड न्यूज:नैनीताल जिले में होम आइसोलेशन हुआ शुरू फ़िलहाल 30 लोगों को सघन जांच के बाद मिली होम आइसोलेशन की अनुमति

उत्तराखंड सरकार ने कम या बिना कोरोना लक्षण वाले मरीजो के लिए 10 दिन के होम आइसोलेशन की अनुमति देने की घोषणा की थी लेकिन धरातल पर होम आइसोलेशन को लागू नही किया गया था।नैनीताल जिले में डीएम सविन बंसल ने होम आइसोलेशन की अनुमति दे दी है जिससे जिले के लोगो को काफी राहत मिल सकेगी।जिले में फ़िलहाल 30 लोगों को सघन जांच करने के बाद ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी गयी है। होम आइसोलेशन के लिए डॉक्टरों की अनुमति अति अनिवार्य है ,साथ ही राज्य सरकार के दिशा निर्देशो के अनुसार होम आइसोलेटेड व्यक्ति के पास 24 घण्टे उसकी देखभाल करने के लिए कोई न कोई व्यक्ति होना आवश्यक है,इसके अलावा घर पर अन्य परिजनों के लिए क्वारंटाइन करने की भी व्यवस्था होनी चाहिए,कोरोना संक्रमित रोगी के लिए घर पर अलग से एक कमरा होना चाहिए जिसमें एक अलग टॉयलेट- बाथरूम की सुविधा हो।कोरोना संक्रमित रोगी को होम आइसोलेशन के लिए आरोग्य सेतु एप मोबाइल फोन पर डाऊनलोड करना अनिवार्य होगा साथ ही डॉक्टरों के परामर्श पर रोगी को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भी लेनी चाहिए,संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल और जिला मेडिकल अधिकारी को अपनी सेहत की जानकारी देना भी आवश्यक होगा।