कोविड केयर सेंटर से चार कोरोना पॉजिटिव कैदी हुए फरार

जिला अस्पताल जेल से तीन कैदी बीती रात को फरार हो गये। यह तीन कैदी सितारगंज जेल में बंद थे,कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जबकि अस्थाई जेल से एक कैदी फरार हो गया। चार अपराधी फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि सितारगंज जिला सेन्ट्रल जेल में तीन कैदी आनंद ,गौरव और देवेंद्र दानू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इन्हे मेडिकल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। यह तीनो कैदी बीती रात मौका पाकर फरार हो गये। जबकि एक कैदी धर्मपाल आनंदम बैंकट हॉल में बनायी गयी अस्थाई जेल से फरार हो गया। यह बाइक चोरी के आरोप में अस्थाई जेल में बंद था। इसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस प्रकार से चार अपराधी फरार होने से पुलिस महकमे हड़कम्प मचा हुआ है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। टीम बना कर फरार अपराधियों की कॉम्बिंग की जा रही है।