उत्तराखण्ड में जल्द शुरु होगी इस फिल्म की शूटिंग

उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों पर हिन्दी फिल्म ‘‘युद्धवीर- द वारियर्स’’ की शूटिंग की जायेगी।यह फिल्म शहीदों व उनके परिवारों पर आधारित है।इस फिल्म के निर्देशक अरविन्द स्वामी व मुख्य कलाकार प्रशान्त गगोडिया व राजेश मालगुड़ी हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से आज मुख्यमंत्री आवास में रॉयल राजपूत फिल्म प्रोड्क्शन के फिल्म निर्माता प्रमोद तंवर ने भेंट की।मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल स्थान है,सैन्य बहुल प्रदेश होने के चलते युद्धवीर द वारियर्स फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में करने का फैसला लिया है,30 सितंबर से इसकी शूटिंग शुरु की जाएगी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आकर्षक फिल्म नीति लागू की गई है।फिल्मों की शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है।राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत उत्तराखण्ड को ‘‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ व ‘स्पेशियल मेंशन सर्टिफिकेट फॉर फिल्म फ्रेंडली स्टेट’’ से नवाजा जा चुका है।इस अवसर पर संस्कृति,साहित्य एवं कला परिषद् के उपाध्यक्ष घनानन्द भी उपस्थित थे।हाल ही में देहरादून में पांचवा देहरादून अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया था,जिसमें सौ से अधिक शार्ट फिल्में व डाक्यूमेंट्री दिखाई गयी थी।