उत्तराखंड HC: क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली ,अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर अब जिलेवार होगी हाइकोर्ट में सुनवाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाल व्यवस्था को लेकर दायर अलग अगल जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगले बुधवार से मामले में सुनवाई जिले वार तरीके से की जाएगी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश करनी होगी आज सुनवाई में कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है जिस पर राज्य सरकार को अगली सुनवाई पर जवाब पेश करने को कहा है।
आपको बता दे कि देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल, हाईकोर्ट के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने क्वारन्टीन सेंटरों व कोविड अस्पतालों की बदहाली और उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों की मदद और उनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर हाईकोर्ट में अलग अलग जनहित याचिकायें दायर की थी। पूर्व में बदहाल क्वारंटाइन सेंटरों के मामले में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर माना था कि उत्तराखंड के सभी क्वारंटाइन सेंटर बदहाल स्थिति में हैं और सरकार की ओर से वहां पर प्रवासियों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है,जिसका संज्ञान लेकर कोर्ट अस्पतालों की नियमित मॉनिटरिंग के लिये जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के आदेश दिए थे ।