उत्तराखंड:विधानसभा के मानसून सत्र में केवल 47 विधायकों को ही दी जाएगी जगह

23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था तथा आनुषंगिक व्यवस्थाओं को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों व विधानसभा के सभापति के साथ  विचार-विमर्श किया गया जिसमें विधानसभा की व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा की गई विधानसभा अध्यक्ष की माने तो विधानसभा परिसर में 47 विधायकों को जगह दी जाएगी और शेष बचे हुए विधायको को पत्रकार कक्ष  व अधिकारियों के कक्ष में बैठाया जाएगा साथ ही अधिकारियों को राज्यपाल दीर्घा में बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही उन्होंने यह भी बताया की सत्र में आने से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा और 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले विधायको को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिये भी जुड़ सकते है।