उत्तराखंड वन विभाग ब्रेकिंग : वनाग्नि से जलते उत्तराखंड पर नाराज़ हरक की इस डीएफओ पर गिरी गाज तत्काल प्रभाव से हटाने के दिये निर्देश

उत्तराखंड के जंगलों में लगनी वाली बेकाबू आग पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को आग पर काबू पाने और अंकुश लगाने के हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए है। वही हरक सिंह रावत ने गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले के डीएफओ को हटाने के भी निर्देश वन संरक्षक को दिए है क्योंकि फायर सीजन के दौरान भी डीएफओ जैसे ज़िम्मेदार अधिकारी छुट्टी पर थे जबकि फायर सीजन में अवकाश बन्द कर दिए गए थे ऐसे में पौड़ी गढ़वाल डीएफओ का छुट्टी पर जाना गैर जिम्मेदाराना है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जंगलों में लगती बेकाबू आग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वनाग्नि पर हर संभव कोशिश से काबू पाने के सख्त निर्देश दिए साथ ही उन्होंने गढ़वाल मुख्य संरक्षक को फायर सीजन में महाकुंभ में अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दिए जाने पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की। वन मंत्री ने मुख्य संरक्षक गढ़वाल कार्यालय में डीएम और वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फायर सीजन में वन महकमे के अधिकारियों समेत कर्मिकों के अवकाश पर रोक लगा दी गयी बावजूद इसके डीएफओ केएस रावत अवकाश पर चले गए ये अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। वन मंत्री ने डीएफओ केएस रावत को हटाने के साथ-साथ डीएफओ सिविल सोहन लाल को पौड़ी गढ़वाल वन प्रभाग का प्रभार दिए जाने के निर्देश मुख्य संरक्षक गढ़वाल को दिए और कहा कि अग्रिम व्यवस्था तक ये तैनाती रहेगी।


वन मंत्री के औचक निरीक्षण में ली गयी अधिकारियों ने बैठक के दौरान केएस रावत के अवकाश पर जाने के पीछे उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया लेकिन वन मंत्री ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल अतिसंवेदनशील क्षेत्र है इसीलिए संबंधित वन प्रभाग को प्रभागीय दृष्टिकोण से क्षेत्र से बाहर जाना उचित नही है।