उत्तराखंड यौन शोषण प्रकरण : विधायक नेगी ने डीएनए सैंपल देने से किया इंकार खुद को बताया बीमार
द्वारहाट विधायक महेश नेगी के यौन शोषण मामले में डीएनए सैम्पलिंग के सीजेएम कोर्ट के आदेशों को विधायक ने मानने से इनकार कर दिया है।आज महेश नेगी ने ये कहते हुए डीएनए जांच के लिए इनकार कर दिया कि वह बीमार है।महेश नेगी ने वकील के माध्यम से अपने बीमार होने का हवाला देते हुए ये बात कही है ,मामले में अगली तारीख 11 जनवरी मुक़र्रर हुई है,इस तारीख को कोर्ट ने पीड़िता और विधायक दोनों को हाजिर होने को कहा है।
गौरतलब है कि पीड़िता ने विधायक नेगी पर दुष्कर्म करने और उसकी बेटी का पिता होने का आरोप लगाया था। जिसे विधायक झुठला रहे हैं और विधायक की पत्नी ने पीड़िता के खिलाफ ही ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
पीड़िता का दावा है कि उसकी बेटी के जैविक पिता विधायक महेश नेगी हैं। पीड़िता लगातार विधायक और उसकी बेटी का डीएनए सैंपल मैच कराने की मांग कर रही हैं। लेकिन, दून पुलिस ने जांच की दिशा ही बदल दी थी। पीड़िता ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की थी, जिस पर आईजी गढ़वाल ने मामले की जांच पौड़ी पुलिस को दे दी थी। वर्तमान में मुकदमे की विवेचना महिला थाना श्रीनगर की ओर से की जा रही है।