उत्तराखंड: यूट्यूब पर बंदूक चलानी सीखकर बनाया ग्राम प्रधान और उसके बेटे को मारने का प्लान फिर गोली मारकर कर दी ग्राम प्रधान की हत्या

सोशल मीडिया का आजकल बच्चों से लेकर युवाओं में काफी बुरा असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया की वजह से आपराधिक घटनाएं भी अब बढ़ने लगी है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने यूट्यूब से पहले बंदूक चलाना सीखा फिर पूरी प्लानिंग के साथ ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी, जिस बंदूक से युवक ने ग्राम प्रधान को मारा वो बंदूक भी चोरी की बताई जा रही है।
ये मामला पिथौरागढ़ जिले के माछीखेत गांव का है जहां नीरज नाम के युवक की ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह से अनबन थी कुछ दिन पहले भी आरोपी नीरज ने अपने घर मे अपने माता पिता से झगड़ा और मारपीट की थी जिसके बाद ग्राम प्रधान ने नीरज को खूब फटकार लगाई, ग्राम प्रधान के डाठने के बाद नीरज काफी गुस्से में आ गया,और ग्राम प्रधान को गोली मार दी।बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान और नीरज का आपस मे चाचा भतीजे का रिश्ता भी था,कुछ दिनों से नीरज के व्यवहार में बदलाव आ गया था वो चिड़चिड़ा हो गया था अक्सर गांव के लोगो से भी बदतमीजी और झगड़ा करने लगा था ।बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान और नीरज के बीच हुए झगड़े के बाद रात करीब 9.30 बजे ग्राम प्रधान अपने घर के बाजार बाथरूम के लिए गए तभी घात लगाए नीरज ने उन पर गोली दाग दी।गोली की आवाज़ सुनकर ग्राम प्रधान के परिजन बाहर आये तो देखा ग्राम प्रधान आंगन में खून से लथपथ पड़े थे,आरोपी नीरज वही पास के ही नागिमल मंदिर में बने शौचालय के अंदर छुप गया,ग्रामीणों ने शौचालय के बाहर से कुंडी लगा दी ताकि आरोपी नीरज भाग ना सके ,मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नीरज के पास से बंदूक और कारतूस बरामद कर लिए ,पूछताछ में खुद नीरज ने ही पुलिस को बताया कि उसने बंदूक चलाना पहले यूट्यूब पर सीखा फिर उसने ग्राम प्रधान और उसके बेटे को मारने का प्लान बनाया लेकिन ग्राम प्रधान का बेटा बच गया और ग्राम प्रधान को गोली मार दी।