उत्तराखंड:मुख्यमंत्री के डॉक्टर से झड़प पड़ी महंगी अब हो गया ट्रांसफर

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में आज बड़ी हलचल सामने आई है। अनूप कुमार डिमरी को सीएमओ देहरादून बनाया गया है जबकि बी सी रमोला का गांधी शताब्दी अस्पताल वापस तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब प्रमुख परामर्श दाता की ज़िम्मेदारी सौंपी दी गई है। सूत्रों की माने तो पिछले दिनो हुए विवाद से के बाद ये तबादला किया गया है, आपको बता दें एम के फिजीशियन एन एस बिष्ट से रमोला का विवाद हुआ था जिसके बाद आज बीसी रमोला को सीएमओ पद से चलता कर दिया गया।