उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सेल्फ आइसोलेशन के संग आंख मिचौली का खेल जारी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मैं आप सबकी स्वास्थ्य की सुरक्षा की कामना करता हूं। मैं पिछले 5 दिन कोरोना संक्रमित क्षेत्रों के व्यापक भ्रमण से घर लौटा हूं। आप सबकी अनुमति चाहता हूं कि, यदि मैं 5-6 दिन एकांतवास में रहूं तो मुझे क्षमा करें। मुझे अपने स्वास्थ्य से ज्यादा, आपके स्वास्थ्य की चिंता है, यह संक्रमण की बीमारी है।