उत्तराखंड के नवनिर्वाचित कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव से मिलेगी पार्टी को मजबूती

काग्रेंस पार्टी द्वारा देवेन्द्र यादव को उत्तराखंड का नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी बनाये जाने एवं राजस्थान सरकार में सफलता से पुर्न गठन होने पर काग्रेंस नेत्री शिल्पी अरोरा द्वारा दिल्ली स्थित देवेन्द्र यादव के अवास पहुंचकर नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव एवं मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।देवेन्द्र यादव बादली से पूर्व विधायक रह चुके हैं साथ ही दिल्ली काग्रेंस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुकें हैं, वहीं काजी निजामुद्दीन मंगलोर के विधायक होने के साथ-साथ राजस्थान के सहप्रभारी एवं एआईसीसी के सगंठन सचिव भी है।
इस दौरान शिल्पी अरोरा द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव एवं काजी निजामुद्दीन से उत्तराखंड के राजनैतिक विषय पर भी चर्चा की गई।वहीं शिल्पी अरोरा द्वारा कहा गया की उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के मार्गदर्शन से कांग्रेस पार्टी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी, इसके साथ ही उत्तराखंड में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार भी स्थापित होगी।