उत्तराखंड: अब बॉर्डर पर ही अपना कोविड टेस्ट करवा कर आ सकते हैं उत्तराखंड

उत्तराखंड में राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगो को राहत देते हुए अब कोविड 19 के टेस्ट की सुविधा राज्य सीमा पर ही उपलब्ध करवाने के आदेश दिए है, अभी तक राज्य में प्रवेश करने से पहले स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण करवाना अनिवार्य था और अपनी कोरोना की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट को अपलोड करना होता था,लेकिन अब राज्य सरकार ने इसके विकल्प के तौर पर बाहर से आने वालों की सुविधा के लिये राज्य की सीमा पर ही कोरोना टेस्ट करवाने की अनुमति दे दी है हालांकि इसके लिये लोगो को भुगतान स्वयं करना होगा, और अगर कोई पहले से टेस्ट करवा कर रिपोर्ट अपलोड कराकर आना चाहता है तो वो ऐसा भी कर सकता है,साथ ही रिपोर्ट नेगेटिव आने पर होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन की भी जरूरत नही पड़ेगी।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश के जारी आदेशो में कहा गया है कि केंद्र सरकार के अनलॉक 4 मे जारी दिशा निर्देशों के क्रम में यह आदेश जारी किया जा रहा है