आवाज़ क्राइम: पत्रकार की फेस बुक आई डी बनाकर परिचितों से मांगे पैसे

आजकल साइबर क्राइम के तहत फेसबुक यूजर्स की फेसबुक आईडी हैक कर मैसेंजर से यूजर्स के परिचितों से पैसे मांगने के मामले सामने आ रहे हैं,इसी कड़ी में नैनीताल के पत्रकार की भी नकली फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसे ठगने का मामला सामने आया है।
पत्रकार ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया के एकाउंट्स और व्हाट्सएप पर साझा की और दोस्तों और परिचितों को सचेत भी किया है साथ ही पत्रकार ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी है,इस मामले में पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है ।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा पत्रकार के नाम से नकली नई आईडी बनाकर पत्रकार के परिचितों को मैसेज भेजे गए और रुपये मांगे गए,जिसके बाद एक परिचित ने बिना पड़ताल किये नकली आईडी बनाने वाले अज्ञात के द्वारा दिए गए एकाउंट में पंद्रह सौ रुपये डाल दिये गए,इस बात का पता पत्रकार को तब चला जब पैसे भेजने वाले परिचित से उनकी फ़ोन पर बात हुई।पत्रकार ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है।