आमने सामने:ब्लैक फंगस की दवाई बनाने को लेकर बाबा रामदेव और आईएमए में छिड़ी जंग आईएमए उत्तराखंड के सचिव फंगस लगी ब्रेड पर बाबा की दवाई का परीक्षण करने को तैयार

उत्तराखंड 03 जून 2021:भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन ब्लैक फंगस बड़ा खतरा बनकर सामने आया है और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।इस बीच योगगुरु स्वामी रामदेव  ने दावा किया है कि वह जल्द ही ब्लैक फंगस की दवा लेकर आने वाले हैं।


एक कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा, 'एक सप्ताह के अंदर ब्लैक फंगस, येलो फंगस और व्हाइट फंगस का आयुर्वेदिक इलाज लेकर आने वाला हूं, इसको लेकर काम पूरा हो चुका है और प्रक्रिया फाइनल स्टेज में है, हम अभी फंगस की दवाई बना रहे हैं। बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच विवाद एक बयान को लेकर शुरू हुआ था, बाबा रामदेव ने मॉडर्न एलोपैथी को स्टुपिड और दीवालिया साइंस करार दिया था। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अपील पर उन्होंन अपना बयान वापस ले लिया था।


उधर बाबा रामदेव के ब्लैक फंगस की आयुर्वेदिक दवा बनाने को लेकर आईएमए उत्तराखंड सचिव डॉ अजय खन्ना ने सख्त नाराज़गी ज़ाहिर की और बाबा रामदेव को चुप रहने की नसीहत दे डाली।उन्होंने रामदेव की दवाई परीक्षण को लेकर भी संवाल उठाए है।आईएमए ने ये भी कहा कि बाबा को समझना चाहिए कि बिना मानक प्रक्रिया के दवाओं का परीक्षण किए बिना किसी भी तरह का दावा करना पूरी तरह गलत है।


डॉ अजय खन्ना ने कहा कि बाबा के बयान से मरीजो को नुकसान हो सकता है।बाबा को दवाई की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए।क्या उन्होने कोई कैप्सूल बनाया है गोली बनाई है या इंजेक्शन बनाया है या नाक में डालने वाली कोई दवाई बनाई है अगर उन्होंने नाक में डालने वाली कोई दवाई बनाई है तो मैं गारंटी से कह सकता हूँ कि वो बेअसर होगी।क्योंकि वो न तो फेफड़ों में जायेगी न पेट में और  न चमड़ी में ,अगर बाबा ने दवाई बनाई है तो मुझे दे मैं खर्चा भी दूंगा और परीक्षण भी करूंगा सत्यता जानने के लिए मैं दो दिन घर पर ब्रेड को हल्का भिगा कर रखूंगा जिससे उस पर फंगस लग जाये और फिर बाबा की दवाई को उस फंगस पर डालूंगा अगर फंगस खत्म हुई तब समझो दवाई कारगर है ।


आईएमए और रामदेव का आपसी विवाद थमने का नाम नही ले रहा अब रामदेव ने ब्लैक फंगस की दवा का दावा ठोक दिया है जिससे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बौखला गया है और दवा का परीक्षण के लिए रामदेव को चुनौती दे दी है ।