आज भी थल निवासियों के हृदय में बसते है देवराज सत्याल-कृष्ण गोपाल पंत

थल क्षेत्र के समाजसेवी,श्रीरामलीला कमेटी व थल मेला महोत्सव के पूर्व अध्यक्ष मरहूम देवराज सत्याल को उनकी पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल पंत ने क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला और सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए लिए दो मिनट का मौन रखा ।

फिर रामलीला की प्रार्थना जो देवराज सत्याल को प्रिय हुआ करती थी  सभी ने एक स्वर में श्री रामचंद्र कृपालु भजमन गाया । आज ही के दिन 38 वर्ष की आयु में उनका अकस्मात देहावसान हो गया था ।

पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बहुत लोगों की आँखे नम हो गई , श्रद्धांजलि देने वालों में कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र पाठक,सचिव अर्जुन सिंह रावत,  उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल पंत,कोषाध्यक्ष प्रवीण जंगपांगी,संरक्षक गंगा सिंह मेहता,राजेश पंचपाल,गोलू जोशी, भूपेंद्र सिंह पांगती,बबलू सामंत,बिक्रम सामंत,कुंदन सिंह,सीमा बिष्ट,सुनील गोस्वामी, मनोहर सिंह सत्याल, मदन उपाध्याय ,दुर्गा सिंह पांगती,नानू वर्मा,मनोहर सिंह क्वीरियाल,मनोज जंगपांगी, मनोहर आर्या, कुंदन राम, नीरज जोशी,व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलवंत सत्याल, गोविन्द भट्ट, अनिल कार्की और ललित मोहन कठायत आदि मौजूद रहे ।