अब चमकेगी शहरों की सूरत

प्रदेश के 10 नगर निकायों की पेयजल , सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम से जुड़ी दिक्कते अब दूर हो जाएगी । एशियन डेवलेंपमेंट बैंक ने इन शहरों के लिए 1500 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है । सरकार लंबे समय से इसके लिए कवायद में जुटी हुई थी। बताया गया कि अब जल्द ही लोन साइन एग्रीमेंट के लिए एडीबी की टीम देहरादून आएगी। बड़े नगर निकाय आर्थिक दुश्वारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में वहां अवस्थापना सुविधाओं का विकास नहीं हो पा रहा है। जिससे आमजन को दिक्कतों से दो - चार होना पड़ रहा है। इस सबको देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बाह्य सहायतित योजना के तहत प्रयास किए गए। अब एडीबी ने इसके लिए 1500 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है। इस योजना में देहरादून , हरिद्वार, रुड़की , ऋषिकेश , कोटद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर समेत 10 शहरों को शामिल किया गया है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली ने बताया कि एडीबी से यह राशि ऋण के रुप में मिल रही है। लोन साइन एग्रीमेंट के लिए एडीबी टीम जल्द ही यहां आएगी। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद माहभर के भीतर यह राशि प्रदेश को मिल जाएगी।