ये कैसा माउथ फ्रेशनर!डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर खाते ही लोगो की कट गई जीभ,मुंह से निकलने लगा खून,तड़पते हुए भागते नजर आए ग्राहक, रेस्टोरेंट स्टॉफ ने नहीं की मदद

What kind of mouth freshener is this! After eating mouth freshener after dinner, people's tongue got cut, blood started coming out of the mouth, customers were seen running away in pain, restaurant s

साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 90 में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाना लोगो को भारी पड़ गया. माउथ फ्रेशनर खाने की वजह से उनके मुंह में जलन होने लगी,जीभ कट  गई और मुंह से खून भी आने लगा,साथ ही उल्टियां भी होने लग गईं. 


पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उनकी रेस्टोरेंट में किसी ने मदद तक नहीं की. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पीडि़तों की शिकायत पर रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ के साथ खेड़कीदौला थाना में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि शनिवार (2 मार्च) रात वह अपनी पत्नी नेहा सभरवाल, अपने दोस्त माणिक गोंडका और उनकी पत्नी प्रितिका रुस्तगी, दीपक अरोड़ा और उनकी पत्नी हिमानी के साथ डिनर के लिए गए थे.

उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट कैफे और रेस्तरां, सेक्टर-90 में सफायर- 90 में स्थित है. रात के खाने के बाद अमृतपाल कौर नाम के रेस्तरां के एक वेटर ने हमें माउथ फ्रेशनर दिया. वह अपनी एक साल की बेटी को गोद में लिए हुए थे. इसलिए उसने माउथ फ्रेशनर नहीं खाया. उसके साथ गए अन्य सदस्यों ने और उसकी पत्नी ने माउथ फ्रेंशनर खाया तो उनकी तबीयत खराब होने लगी. उसने रेस्तरां में पूछा कि आपने हमें क्या खिलाया है,तो वेटर ने  खुला पॉलिथीन पैकेट उनके सामने रख दिया और उन्होंने वह खुला पैकेट अपने कब्जे में ले लिया.उन्होंने बताया कि हम पांचों की तबीयत बहुत खराब लग रही थी. बेहद खराब हालत में होने के बावजूद रेस्टोरेंट स्टाफ ने हमारी मदद नहीं की. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. सभी को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर को माउथ फ्रेशनर का पैकेट दिखाया गया, जिसे डॉक्टर ने सूखी बर्फ बताया. डॉक्टर के मुताबिक, यह एक घातक एसिड है, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.

खेड़कीदौला पुलिस थाना में केस दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.

घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अंकित कुमार और उनके दोस्तों को रोते, चिल्लाते और बेचैनी की शिकायत करते देखा जा सकता है।