मौसम अलर्टः पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश! कई जगहों पर हालात भयावह, इन जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना

 Weather Alert: Torrential rain from mountains to plains! Situation is terrible at many places, possibility of heavy rain in these days

देहरादून। उत्तराखण्ड में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस बीच जहां पहाड़ों पर भूस्खलन का डर बना हुआ है, वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और कुछ जगहों पर तबाही जैसा मंजर देखने को मिल रहा है। आज शुक्रवार सुबह-सुबह ओखलकांडा ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में सड़क से भारी मात्रा में पानी और मलबा कार्यालय के अंदर जमा हो गया। मलबे के चलते बीईओ कार्यालय को खतरा पैदा हो गया है।

खनस्यूं के क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने मौकै पर पहुंचकर मलबा जमा होने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। गोस्वामी ने बताया कि बीईओ कार्यालय के ऊपर स्थित सड़क से मलबा कार्यालय में आ गया। उन्होंने कहा कि मलबे से कार्यालय में रखे दस्तावेज और अन्य सामग्री खराब हुई है। वहीं बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कें बाधित हो गयी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों में तेज हवा चलने के साथ कई दौर की भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता से रहने की हिदायत दी है।