Awaaz24x7-government

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों में बढ़ेंगी नर्सिंग की 1800 सीटें! पहली बार बनेगी एसओपी

Uttarakhand's state medical and nursing colleges will see an increase of 1,800 nursing seats, with a first-of-its-kind SOP.

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स की 1800 सीटें बढ़ेंगी। नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालन के लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने सीटें बढ़ाने की सिफारिश कर दी है। वहीं पहली बार नर्सिंग कोर्स के संचालन के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाएगी।

सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में विशेष अधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई। समिति ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के 39 संस्थानों में 1800 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव की संस्तुति की। प्रदेश में पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों और 11 राजकीय नर्सिंग कॉलेजों के साथ निजी पैरामेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग व जीएनएम पाठ्यक्रम संचालित है। वर्तमान में बीएससी नर्सिंग व जीएनएम की कुल 9804 सीटें मान्य हैं। विभाग ने नर्सिंग कोर्स की सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेज रखा है। मुख्य सचिव ने नर्सिंग कोर्स संचालन के लिए संस्थानों के आवेदनों की विभिन्न स्तरों में छंटनी करने के बजाय इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए। समिति की बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि स्टेट नर्सिंग काउंसिल में वर्ष 2024 तक पंजीकृत नर्सों की कुल संख्या 21541 है। वर्तमान में सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग व जीएनएम की कुल 9804 सीटों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में वित्त सचिव दिलीप जावलकर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।