Awaaz24x7-government

उत्तराखंड: नदी के तेज बहाव में महिला को वीडियो शूट करना पड़ा भारी! बहने से हुई मौत

Uttarakhand: Woman had to shoot video due to strong flow of river! death due to flowing

उत्तराखंड में अभी भी नदी नाले का पानी कम नहीं हुआ है लेकिन लोग जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में रिश्तेदारी में आई एक महिला को नहर के तेज बहाव में बह गई। जिसका शव बरामद कर लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में एक महिला गौला नदी के पास सिंचाई नहर के तेज बहाव में बह गई। महिला की नदी में बहने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस ने महिला की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने महिला का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया। बताया जा रहा है कि महिला फिरोजाबाद की रहने वाली है जो काठगोदाम स्थित अपने किसी रिश्तेदारी में आई थी। महिला नहर किनारे फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर रही थी इस दौरान वह नदी में बह गई। बताया जा रहा है कि महिला काठगोदाम बैराज से आगे रेलवे लाइन को जाने वाली नहर में फोटोग्राफी और वीडियो शूट करने के लिए पानी में उतरी। इसी दौरान पानी का तेज बहाव महिला को बहा ले गया। महिला को पानी के तेज बहाव में बहता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन काफी देर बाद महिला का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर शीशमहल के पास मिला। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार महिला का नाम शिवानी है जो फिरोजाबाद की रहने वाली है। महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी और एक बच्चा भी है।