देश मे पंचायत कानून लागू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगा अखिल भारतीय पंचायत परिषद का शिष्ठमंडल! बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

All India Panchayat Council delegation will meet Prime Minister Modi to implement Panchayat law in the country! Important decisions taken in the meeting

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पंचायत धाम मयूर विहार में अखिल भारतीय पंचायत परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव मुख्य अनिल शर्मा ने किया। राष्ट्रीय महासचिव महेन्द्र नागर ने बताया कि आगामी 14-15 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का  चुनाव होना है। 20 दिसंबर को पंचायत परिषद का एक शिष्टमंडल देश में पंचायती राज कानून पुनः लागू करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा। इस मौके पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद ग़ैर दलिय थी, गैर दलीय है और गैर दलीय रहेगी। लोकतंत्र में सभी प्रकार के मतों का सम्मान होना चाहिए। ऐसा प्लेटफार्म मात्र अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रदान करता है।  

हमारे सभी राज्यों के अध्यक्षों और संयोजकों के नेतृत्व में सभी राज्यों से पंचायती सुधार हेतु सुझावों को इक्कठा किया जाएगा और इन सुझावों के साथ हमारा प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलेगा। हम सृजनात्मक पहल से पक्ष और विपक्ष सभी के मतों का डॉक्यूमेंट तैयार करके पंचायती राज मंत्रालयों को भेजेंगे और पंचायती सुधार का अनुरोध किया जाएगा। बैठक में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक चौहान, महासचिव अनिल शर्मा, राष्टीय महामंत्री महेन्द्र नागर, पूर्व सांसद विष्णु सिन्हा, पूर्व सांसद डीपी रॉय, बद्रीनाथ, दिनेश यादव, ध्यानपाल सिंह, जयपाल सिसोदिया, राजबीर सिंह राठी, पंकज जोशी, अनिल बिष्ट, फ्रांसिस फर्डनानीश, जलील अहमद, जयंती नानजी भाई, धीरज कवर, धीरज सहगल, बहादुर सिंह तोमर, देव तिवारी सहित हिमाचल, हरियाणा समेत अखिल भारतीय पंचायत परिषद के देश भर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. अशोक चौहान ने कहा कि  सरकारों से समय-समय पर मांग और जनता के बीच जागरुकता अभियान के तहत ही सुधार की प्रक्रिया का हिस्सा बनकर पंचायत परिषद हमेशा से पंचायती राज को मजबूत करता है और आगे भी करता रहेगा।