दीपोत्सवः सज-धजकर तैयार हुई रामनगरी! अयोध्या में प्रज्वलित होंगे 25 लाख दीप, विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना

Deepotsav: Ramnagari is fully decorated! 25 lakh lamps will be lit in Ayodhya, plan to create world record

अयोध्या। देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है और हर तरफ उल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इस बीच अयोध्या भव्य-दिव्य दीपोत्सव को तैयार हो चुकी है। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होने वाला पहला दीपोत्सव कई मायनों में खास होने वाला है। सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए जा चुके हैं। इस साल 25 लाख दीपक प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है। वहीं पूरे अयोध्या की बात करें तो करीब 35 लाख से ज्यादा दीये जलाने के आसार है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर को कई खंडों और उपखंडों में बांटा गया है और सजावट का काम दिया गया है। बिहार कैडर से रिटायर्ड आईजी आशु शुक्ला को मंदिर के हर एक कोने को सही तरीके से रोशन करने, सभी एंट्री गेटों को तोरण से सजाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी वजह से सभी भक्त मनोहरी फूलों और दीयों से सजे मंदिर के दिव्य दर्शन कर सकेंगे। रामकथा पार्क में रामदरबार सजकर तैयार हो गया है। 90 फीट लंबे रामदरबार की सजावट राजमहल की थीम पर की गई है। डिजिटल तरीके से दरबार के पीछे पूरे दृश्य दिखाने की प्लानिंग है। रामदरबार के बिल्कुल सामने ही साधु और संतों के बैठने के लिए मंच बनाया गया है। लेजर शो और प्रोजेक्शन मैपिंग की रिहर्सल हुई तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।