दर्दनाकः दिवाली से पहले टूटा दुखों का पहाड़! सजावट के लिए लाइट लगाने के दौरान करंट लगने से तीन की मौत, मातम में बदलीं खुखियां
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मुंगेली जिले में दिवाली से पहले एक दर्दनाक हो गया। दरअसल यहां दिवाली के लिए लाइट लगाते समय हुए हादसे में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खबरों के मुताबिक यह हादसा सोमवार को सरगांव थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के सामने हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ये लोग दिवाली की सजावट के लिए लाइट लगाने के दौरान लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक मृतक लोहे की सीढ़ी को खींच रहे थे, तभी यह सीढ़ी ऊपर से गुजर रही बिजली की तार के संपर्क में आ गई। इस दौरान चारों व्यक्तियों को बिजली का झटका लगा और वे झुलस गए। घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 15 वर्षीय प्रियांशु यादव, 15 वर्षीय अर्जुन यादव और 20 वर्षीय राम साहू के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल शिव पांडे को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में रेफर कर दिया गया है।