उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता! वनकर्मियों पर फायरिंग का एक और आरोपी गिरफ्तार, पेशेवर अपराधी सर्वजीत चढ़ा हत्थे

 Uttarakhand: Udham Singh Nagar Police got a big success! Another accused of firing on forest workers arrested, professional criminal Sarvjeet arrested

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत पीपल पड़ाव जंगल में तस्करों व वनकर्मियों के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी को 315 बोर तमंचा व 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की भी पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है। आरोपी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। बता दें कि 6 सितम्बर को पीपलपडाव जंगल में वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशों द्वारा बन्दूकों से लैस होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी, जिसमें रेंजर सहित चार वनकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में वन रेंजर  रूप नारायण गौतम की तहरीर पर थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज करवाया था। एसएसपी ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 4 टीमों का गठन किया था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी पुत्र छुवारा सिंह निवासी ग्राम मडैया हड्डू, थाना केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर को 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपी सर्वजीत सिंह एक पेशेवर किस्म का अपराधी है। इसके द्वारा पूर्व में भी हत्या का प्रयास और आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आपराधिक घटनाएं की गयी हैं जिस पर 05 विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालयों में विचाराधीन है।