उत्तराखण्डः सनसनीखेज वारदात! भांजे के अंतिम संस्कार में पहुंचे मामा की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

Uttarakhand: Sensational incident! Uncle stabbed to death while attending nephew's funeral; raids underway to find the accused

रुड़की। रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। युवक के अंतिम संस्कार में पहुंचे उसके मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक युवक के चाचा पर लगा है। वारदात के बाद आरोपित चाचा फरार बताया जा रहा है, जिसे ढूंढ़ने में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में बुधवार देर रात मकान में संदिग्ध हालात में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को अंतिम क्रिया में आए मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि उपनिरीक्षक नवीन को सूचना मिली कि पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। उनका अपनी पत्नी सुधा से लंबे समय से विवाद चल रहा है। रजनीश अपने बेटे कुणाल के साथ अलग मकान में और सुधा कुछ ही दूरी पर अलग मकान में रहती हैं। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे रजनीश के मकान में संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिसमें बुरी तरह झुलसने से कुणाल की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ, लेकिन घटना को लेकर संदेह बना हुआ है। गुरूवार को सुधा का भाई सोनू चौहान निवासी चिराऊ, थाना बडगांव, जिला सहारनपुर अपनी पत्नी ममता और मां विमलेश के साथ अंतिम क्रिया में शामिल होने रुड़की पहुंचे। भांजे की मौत को लेकर सोनू और उसकी बहन सुधा लगातार सवाल उठा रहे थे, जिससे रजनीश का भाई विक्की भड़क गया। आरोप है कि शाम को अंतिम संस्कार के बाद जब सोनू परिजनों के साथ घर लौट रहे थे तभी विक्की ने पश्चिमी अंबर तालाब में ही उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोप है कि उसने सोनू के गले और सीने पर कई वार किए और गला रेतकर फरार हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। पत्नी ममता पति को खून से लथपथ देख बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों की मदद से सोनू को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और हंगामे की स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।