उत्तराखण्डः पिथौरागढ़ में सनसनीखेज वारदात! पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बातें सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न! जानें क्या है मामला?
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मामूली विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्याकाण्ड के बाद आरोपी पति ने खुद ही पुलिस के सामने जाकर आत्मसमर्पण किया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के मूनाकोट ब्लॉक के कानड़ी गांव निवासी राजेश राम अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ नगर के जाखनी में किराए के मकान में रहता है। राजेश महाराष्ट्र में नौकरी करता है। पुलिस ने बताया कि राजेश राम एक हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र से घर लौटा था। शनिवार को राजेश राम का किसी बात पर अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश ने गुस्से में आकर चाकू से पत्नी 30 वर्षीय नीलम पर हमला कर दिया। इस हमले में नीलम की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद राजेश राम खुद ही पुलिस के पास पहुंचा और उन्हें पूरा मामला बताया। पुलिस ने राजेश राम के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि शुरुआती तौर पर मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। हत्या के पीछे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। परिवार के लोगों और पड़ोसियों के अनुसार दंपती के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी।