उत्तराखंड : रानीखेत के लड़के की दिल्ली में चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या! बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध, आरोपियों ने दीवाली के बाद बदला लेने की दी थी धमकी

Uttarakhand: Ruthless murder of Ranikhet boy with knives in Delhi

उत्तराखंड के कई युवा आंखों में सपने लिए अपने घर से दूर दिल्ली जैसे बड़े शहरों में नौकरी करने जाते है। कई युवाओं के सपने पूरे भी होते है लेकिन कुछ दिन रात मेहनत करते है और कब अचानक उनकी हत्या हो जाये कुछ नही कहा जा सकता। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला दिल्ली के बलजीत नगर से सामने आया है। यहाँ बीती शुक्रवार की रात तीन लडको ने उत्तराखंड के एक 17 वर्षीय नाबालिग की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग किशोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा है,पटेल नगर थाना पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर का नाम मनोज कुमार नेगी था ,मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्रान्तर्गत मौला गांव का निवासी था। नाबालिग मनोज कुमार नेगी अपने परिवार के साथ दुर्गा मोहल्ला कुमाऊ गली बलजीत नगर दिल्ली में रहता था,युवक के परिवार में माता - पिता के अलावा एक 15 साल की छोटी बहन है ,जो 10 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है । मनोज के पिता शादीपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं , जबकि उसकी मां घर के पास ही मोबाइल फोन के चार्जर बनाने वाली फैक्टरी में काम करती है। मनोज ने इसी साल 12 वीं कक्षा पास करने के बाद पूसा इंस्टीट्यूट में आईटीआई में दाखिला लिया था।वह घर के पास एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर कोर्स करने के अलावा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी कर रहा था,रोज शाम उसकी क्लास होती थी और रोजाना करीब 9 बजे वह वापस लौटता था ।

शुक्रवार रात को मनोज क्सास के बाद कोचिंग सेंटर से घर के निकाला तो घर से 50 मीटर पहले तीन लड़कों ने उसे घेर लिया । कहासुनी के बाद अचानक दो लड़कों ने चाकू निकालकर उसके पेट , कमर , गर्दन व शरीर के बाकी हिस्सों पर वार कर दिए । सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वारदात के समय गली में चहल पहल थी। नाबालिग घायल अवस्था में घर के पास ही गली में पड़ा तड़प रहा है लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई । 9:22 पर किसी ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी,और उज़की मृत्यु हो गयी थी।


मिली जानकारी के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय बेटी के साथ स्थानीय दो - तीन नाबालिग लड़के छेड़छाड़ करते थे । करीब एक हफ्ते पहले भी उनकी बेटी के साथ छोड़छाड़ करने वालों का मनोज ने विरोध किया था । इस दौरान बात इतनी बिगड़ गई थी और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी। मामले में मनोज ने एक लड़के को थप्पड मार दिया था। आरोपियों ने दीवाली के बाद इसका बदला लेने की बात कही थी। आरोपियों ने बदला लेने के इरादे से शुक्रवार रात मनोज पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों सहित उत्तराखंड में भी रोष व्याप्त हो गया है। पुलिस ने मृतक के पिता चंदन सिंह नेगी के बयान पर पुलिस ने हत्या समेत कई अन्य धाराओ में केस दर्ज कर लिया है, परिजनों का आरोप है कि तीसरा आरोपी बालिग है , लेकिन पुलिस जानबूझकर उसे नहीं पकड़ रही है।वही शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया।