उत्तराखण्डः आरटीओ का 40 दिन का स्पेशल ड्राइव शुरू! आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया तो बढ़ेंगी मुश्किलें
हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी करते हुए आज से 40 दिन का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। दोपहिया और चौपहिया वाहन मालिकों को अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट कराना अनिवार्य किया गया है। विभाग का कहना है कि ई-चालान से लेकर बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र तक सभी प्रक्रियाएं अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ी हैं। ऐसे में नंबर अपडेट न होने पर वाहन मालिकों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ सकती है।राज्यभर में 37 लोकेशनों पर लगाए गए एएनपीआर कैमरे मोटरयान अधिनियम की धारा 136-ए के तहत इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग कर रहे हैं और ई-चालान सीधे वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर जा रहा है। अगर नंबर अपडेट नहीं है तो न बीमा कराया जा सकेगा और न ही पीयूसी सर्टिफिकेट बन पाएगा, जिससे सड़क पर पकड़े जाने पर भारी जुर्माना तय है। सहायक परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए वाहन मालिक विभाग की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या सीधे आरटीओ कार्यालय जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से अलग-अलग हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं और 40 दिन तक यह विशेष अभियान लगातार चलेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर समय पर अपडेट करा सकें।