Awaaz24x7-government

उत्तराखंड को मिलेट सेक्टर में बेस्ट स्टेट प्रोमोटिंग इन्वेस्टमेंट का मिला पुरस्कार

Uttarakhand received the award for Best State Promoting Investment in Millet Sector.

इंटरनेशनल न्यूट्री सिरियल कन्वेंशन में बेस्ट स्टेट प्रोमोटिंग इन्वेस्टमेंट इन मिलेट सेक्टर में उत्तराखंड को बेस्ट स्टेट का पुरस्कार मिला है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है।पोषक अनाज के लिए उत्तराखंड बेस्ट अनाज बन गया है। हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल न्यूट्री सिरियल कन्वेंशन में बेस्ट स्टेट प्रोमोटिंग इन्वेस्टमेंट इन मिलेट सेक्टर में उत्तराखंड को बेस्ट स्टेट का पुरस्कार मिला है। उत्तराखंड को ये पु्रस्कार मिलने पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने खुशी जताई है।कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम धामी का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों के कारण ही इस साल को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। बता दें कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के साथ ही उसके विपणन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि विभाग ने न्यूट्री हब, आइआइएमआर के साथ एक करार भी हस्ताक्षरित किया है। इस करार के तहत आइआइएमआर श्रीअन्न पार्क बनाने में तकनीकी सहयोग, मिलेट को बढ़ावा देने को संयुक्त वर्कशाप के आयोजन व स्टार्ट अप आदि में सहयोग प्रदान करेगा।