Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः ऋषिकेश में पुलिस कर रही शराब के ठेके की हिफाजत! लोग बोले- ऐसे कैसे ‘नशामुक्त’ होगा उत्तराखण्ड? सोशल मीडिया पर छिड़ी बड़ी बहस

Uttarakhand: Police are guarding a liquor shop in Rishikesh! People questioned, "How can Uttarakhand become 'drug-free' like this?" A heated debate erupted on social media.

ऋषिकेश। देवभूमि उत्तराखण्ड में इन दिनों ऋषिकेश खासा सुर्खियों में है। यहां शराब की दुकान को लेकर बड़ा विवाद चल रहा है। हालात ये हैं कि पुलिस अब शराब के ठेके की हिफाजत कर रही है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तमाम वीडियो देखने के बाद लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे कैसे ‘नशामुक्त उत्तराखण्ड’ बन पायेगा। 
दरअसल, ऋषिकेश के राम झूला से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर दूर मुनिकीरेती के ढालवाला में स्थित शराब के ठेके के पास पिछले हफ्ते अजेंद्र कंडारी नामक व्यक्ति की उसके साथी अजय ठाकुर ने विवाद के दौरान हत्या कर दी थी। इस हत्याकाण्ड के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा और लोग लगातार शराब की दुकान को बंद करने की मांग कर रहे हैं। हालात बिगड़ने के बाद मौके पर भारी फोर्स तैनात की गयी और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोग धरने पर बैठ गए। बताया जाता है कि मृतक और उसका साथी एक साथ ही बैठे थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन इस हत्या के बाद विरोध बढ़ा और बात अनशन तक आ गई। लोग जुटने शुरू हुए और ठेके बाहर धरने पर बैठ गए। इस हत्याकांड के बाद स्थानीय लोग और कई सामाजिक संगठनों ने शराब के ठेके को बंद करने की मांग करते हुए अनशन शुरू कर दिया। कई दिनों से जारी इस अनशन को पुलिस ने अनशनकारियों की तबीयत का हवाला देकर वहां से हटा दिया। इतना ही नहीं दो लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराना पड़ा। इसके बावजूद आंदोलनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।