उत्तराखण्डः चर्चाओं में विधायक जी, अग्निवीर के अंतिम संस्कार के बीच दरोगा से हुआ विवाद! तू-तू-मैं-मैं तक पहुंची बात, वायरल वीडियो देख भड़के लोग
चंपावत। लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी खासे चर्चाओं में है। उनके चर्चाओं में रहने की वजह एक दरोगा के साथ हुआ विवाद है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और उनके साथी दरोगा से तू-तू, मैं-मैं करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जहां सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है, वहीं लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। हांलाकि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को आधा-अधूरा बताया और उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि 24 नवंबर को पाटी ब्लॉक के खरही गांव के 18 कुमाऊं के अग्निवीर जवान 20 वर्षीय दीपक सिंह की सैन्य सम्मान के साथ कुशीला ताल घाट में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। वहां पर प्रभारी एसओ और विधायक के बीच बहस होनी लगी और किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि तेरा कार्य अभी हो जाएगा, यह कार्य बाद में होगा। तू क्या सोच रहा है। अरे! तूझे तमीज तो होनी चाहिए। तू किससे बात कर रहा है। तेरे से ज्यादा गुस्सा आता है हमें, तू ऐसा वैसा मत समझ। वीडियो के बीच में वहां पर एक व्यक्ति बोला कि दरोगा भी अंगुली उठाकर ऐसे कर रहा है।
वहीं विधायक बोले कि ऐसे अंगुली खड़ी कर बात कर रहा है। एसओ ने जवाब दिया कि तुम्हारा खा रखा है क्या। विधायक ने कहा कि हां खा रखा है तूने। तू बोल कैसे रहा है। विवाद तूल पकड़ता देख सेना के अधिकारी, पुलिस कर्मी और जनप्रतिनिधियों ने हस्तक्षेप कर विधायक और एसओ को समझाकर शांत किया। अंत्येष्टि स्थल पर विधायक और एसओ के बीच 1.05 मिनट की बहस का वीडियो की लोगों में चर्चा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जवान की अंत्येष्टि पर ऐसी बहस नहीं होनी चाहिए। इस पर बाद में भी बात की जा सकती थी।
इधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि एक नौजवान शहीद हो गया और उसकी अंत्येष्टि के दौरान इस तरह का विवाद होना शर्मनाक है।