उत्तराखण्डः नैनीताल में बड़ा हादसा! दोगांव में पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, दो की मौत

Uttarakhand: Major accident in Nainital! A tourist tempo traveler lost control and fell into a ditch in Dogaon, killing two.

नैनीताल। नैनीताल जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर दोगांव में पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में हरियाणा निवासी 32 वर्षीय चालक सोनू कुमार और बदरपुर दिल्ली निवासी पर्यटक गौरव बंसल की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया। 108 समेत अन्य एंबुलेंस से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बदरपुर बार्डर दिल्ली निवासी पर्यटकों का दल बीते दिनों बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए कैंची धाम आया था। शनिवार रात सभी दिल्ली लौट रहे थे। करीब 10 बजे दोगांव में मटियाली बैंड पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे यात्रियों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। इसके बाद ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकाला गया। घायलों में एक साल की मासूम, चालक का सहायक भी शामिल है। हादसा इतना भयावह था कि चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। सूचना पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इधर बताया जा रहा है कि वाहन 12 मीटर गिरकर पेड़ से अटक गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।