Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः भाजपा राज में महिला पत्रकार का अपमान! शिक्षा विभाग के अधिकारी ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल! सोशल मीडिया पर फूटा जनाक्रोश

Uttarakhand: Female journalist insulted under BJP rule! Education department official misbehaves with her, video goes viral! Public outrage erupts on social media.

देहरादून। एक तरफ भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाई और महिला सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा राज में महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ताजा मामला उत्तराखण्ड से सामने आया है, यहां शिक्षा विभाग में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी पर महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामले ने खासा तूल पकड़ लिया है। बताया जाता है कि जिस अधिकारी पर आरोप लगा है, वे प्रारंभिक शिक्षा निदेशक पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने कवरेज के दौरान महिला पत्रकार से बदसलूकी की। महिला पत्रकार से बदसलूकी के मामले से जहां शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं यह मामला शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। 

खबरों के मुताबिक डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीते कुछ दिनों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में प्रदर्शन चल रहा था। बुधवार को इस प्रदर्शन की कवरेज के लिए कई पत्रकार मौके पर पहुंचे थे। इनमें महिला संपादक एवं पत्रकार सीमा रावत भी शामिल थीं। इसी दौरान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने पत्रकारों से बहस शुरू कर दी। वायरल वीडियो में उन्हें महिला पत्रकार का फोन छीनने और धक्का देने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई है। कई यूजर्स ने लिखा कि सरकारी तनख्वाह खाकर अहंकार में डूबे ये अधिकारी अब पत्रकारों पर हाथ उठाने लगे हैं, वो भी महिला पत्रकार पर! यह पोस्ट हजारों बार साझा की जा चुकी है और सोशल मीडिया एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #ActionAgainstNodiaal ट्रेंड करने लगा है। मामले को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि भाजपा राज में ये क्या हो रहा है। लोगों का कहना है कि एक तरफ भाजपा महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा राज में सरकारी अधिकारी इस तरह महिलाओं को अपमानित करते हैं, जो निंदनीय है। 

घटना को लेकर राज्यभर के पत्रकार संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है। इधर मामला शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के संज्ञान में पहुंच चुका है। मंत्री के कार्यालय से सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट तलब की है और पूरे प्रकरण पर विस्तृत जानकारी मांगी है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय को भी घटना की जानकारी भेजी गई है। सीएम सचिवालय के अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द निर्णय लिया जाएगा।