उत्तराखण्ड: मांस से भरे वाहन के चालक के साथ मारपीट का मामला! सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई, सोशल मीडिया पर डाली गई सभी पोस्ट हटाने के निर्देश
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में मांस से भरी यूटिलिटी चालक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने मामले की जांच कर रहे अधिकारी से निष्पक्ष जांच करने के साथ ही सोशल मीडिया में मदन जोशी द्वारा डाले गई माहौल खराब करने वाली सभी पोस्ट को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। मामले की अगली सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार की तिथि नियत की गई है। बता दें कि रामनगर निवासी नूरजहां द्वारा याचिका दायर कर कहा गया है कि उनके पति नासिर बीफ मटन की गाड़ी लेकर बरेली से रामनगर आ रहे थे, किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया में भ्रामक संदेश प्रेषित कर गौ मांस की सूचना के बाद हिंदूवादी संगठन द्वारा हमला कर लाठी डंडे से वार कर जान से मारने की कोशिश की गई थी। 112 की गाड़ी वहां पहुंची और मेरे पति को भीड़ से बचाया। साथ ही याचिका करता का कहना है कि उन्हें और उनकी परिवार को जान का खतरा बना हुआ है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।