उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: 12 बजे तक 25.70 फीसदी मतदान! पुलिस का सख्त पहरा, देहरादून के जौलीग्रांट में हुआ हादसा
रुद्रपुर। उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है। इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश में 12 बजे तक 25.70 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। इस दौरान कुछ जगहों पर छुटपुट हो हल्ला भी देखने को मिला है, हालांकि पुलिस और प्रशासन ने मामला शांत कर लिया। इस बीच मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किए गए हैं। पुलिस किसी भी बूथ पर बिना चेकिंग के अंदर नहीं जाने दे रही है।
इधर देहरादून के जौलीग्रांट में निकाय चुनाव के दौरान हादसा हो गया। दुर्गा चौक भानियावाला के पास छत से एक प्रत्याशी का बैनर उतारते हुए एक युवक 33 केवी लाइन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।